नमस्कार दोस्तों आपका TechnicalCatch.Com Blog में आपका बहुत बहुत स्वागत है दोस्तों यदि आप OTP kya hai इसके बारे में search कर रहे है और आप OTP full Form के बारे में जानना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े । दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको OTP ka full form और Otp के बारे में विस्तार से बताने वाला हू चलिये ज्यादा समय न लेते हुए आज का यह पोस्ट शुरू करते है।
दोस्तों आज का समय Online का है दोस्तों इस समय में सभी लोग अपना कार्य घर बैठे online करना चाहते हो चाहे वह online shopping करना हो या online पैसे transaction का हो। दोस्तों इस Digital दुनिया में आपके Personal data के security का ज्यादा ध्यान देना चाहिए
क्योंकि यदि आपका data सिक्योर नही रहेगा तो वह किसी अनजान व्यक्ति के हाथ लग जायेगा और वह आपके personal डाटा का दुरुपयोग कर सकता है ।
दोस्तों आप यदि online पैसे Transaction करते है या online net banking का प्रयोग करते या फिर आप online Atm से पैसे ट्रांसफर करते है या फिर आप ऑनलाइन अपने फ़ोन को recharge करते है तथा आप ऑनलाइन किसी समान को खरीदते होंगे तो आपको अपनी डिटेल्स भरने के बाद आपके mobile Number पर last में एक code जाता है जिसे हम OTP कहते है ।
दोस्तों आप लोगो ने देखा होगा की जब हम किसी online form को भरते है तो हमारे रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक Otp code जाता है और हमको उस otp को भर कर फिर apply करना होता है।
चलिये आज हम आपको OTP kya hota hai और OTP ka full form क्या है। इसके बारे में जानकारी दे देते है।
Otp full form In hindi |
OTP kya hai { One Time Password } :-
OTP full form :-
यह एक Sms के रूप में होता है जो आपके Register Mobile Number पर आता है दोस्तों OTP लगभग 4 से 8 अंक की होती है बिना OTP भरे आप अपने Transactions को पूरा नही कर सकते है इसलिए आपको OTP भरना बहुत जरूरी होता है । दोस्तों OTP का मतलब होता है सिर्फ एक बार ही प्रयोग करना दोस्तों otp को आप बार बार प्रयोग नही कर सकते है ।
OTP ka matlab Kya Hai :-
दोस्तों OTP लगभग 10 से 15 मिनट तक ही मान्य रहता है । दोस्तों OTP आपके transaction और net बैंकिंग अथवा आपके अकाउंट को बहुत सिक्योर रखता है ।
इसे भी पढ़े :-
OTP के प्रकार :-
दोस्तों OTP मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है या OTP मुख्य रूप से आपको तीन तरह से मिल सकती है जिसके बारे में नीचे बताया गया है
OTP का उपयोग कहा कहा होता है :-
दोस्तों अब तो आप समझ गये होंगे की OTP का प्रयोग लगभग सभी प्रकार के online काम में किया जाता है
दोस्तो यदि आप otp kya hai और otp full form के बारे में और विस्तृत जानकारी जानना चाहते है तो इस वीडियो को देखे
OTP का उपयोग क्यों किया जाता है :-
Also Read this Post :-
Google Kya hai Aur Google ko Kisne Banaya
Jio Caller Tune kaise set kare
Jio का Data Balance कैसे चेक करें - जानकारी हिंदी में
OTP का क्या फायदा है :-
दोस्तों OTP का बहुत फायदा है OTP की मदद से आप अपने net banking account, paytm Account , Google account , Bank Account को बहुत सिक्योर कर सकते है ।
दोस्तों OTP की यह खासियत है कि इस password को आप एक बार ही प्रयोग में ला सकते है और यह password सिर्फ 10 से 15 मिनट्स ही मान्य रहता है यदि आप इस कोड का उपयोग समय रहते न कर पाए तो यह उसके बाद यह expire हो जाता है
दोस्तों यह OTP code आप जितने और online transaction करते है उतने बार यह अलग अलग प्रकार का आता है । जिससे आपके Account की सिक्योरिटी और अधिक अच्छी हो जाती है ।
दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि OTP full form और OTP Kya hota Hai तथा OTP Number kya hai और मैंने आपको OTP ka full form Kya hai इसके बारे में भी बताया ।
दोस्तों आशा करता हु की आपको आज का यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा और आप जान गए होंगे की OTP Kya hai . दोस्तो यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे । शेयर कर दो न dear
पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद !!
आपकी 👍Website बहुत अच्छी है। में ने आपकी Website को bookmark करके रखा है। आपके 👌article भी काफी Useful है। Thanks for sharing very useful knowledge🙏
Thanks for your feedback keep support
Nice
Thanks for your feedback keep it up