TechnicalCatch Technology & Reviews in Hindi

  • Home
  • Technology
  • Full Form
  • Tips and Tricks
  • Internet
    • Blogger Template
    • SEO Tips
  • Blogger
    • WordPress Tips

एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकले? 101% Working

लेखक: Technical Catchश्रेणी: Tips and Tricks, Uncategorizedसमय: 4 मिनट

नमस्कार आप सभी का Technicalcatch Blog पर बहुत बहुत स्वागत है यदि आप सर्च कर रहे हैं कि Airtel Sim ka Number kaise Nikale और आप जानना चाहते हैं कि Airtel ka Number kaise Nikale तो आप सही जगह पर है क्योंकि आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है कि एयरटेल सिम का नंबर कैसे चेक करे।

आज के इस टेक्नोलॉजी के बढ़ते समय में लोग आए दिन नए नए नंबर को निकलवाते रहते है और बहुत ज्यादा नंबर को निकलवाने के कारण उनको अपने सिम नंबर को याद रखने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ऐसा हो भी क्यों नही जैसा कि आप जानते है की सिम का नंबर 10 अंको का होता है और बार बार सिम को बदलने के वजह से सिम का नंबर याद रखना बहुत कठिन हो जाता है।

अब आप ही देख लो आपके पूरे परिवार में लगभग 3 से चार सिम कार्ड जरूर होंगे अब आप ही सोचो को सबका नंबर याद रखना कोई आसान बात है । अथवा यदि आप अभी नए नए मोबाइल यूजर हो तब भी आपको कुछ दिनों तक अपने नंबर को याद रखने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जैसा कि आप जानते है आज के इस टेक्नोलॉजी दौर में यदि आपको अपने airtel सिम का नंबर भी पता रहेगा तो आपको बहुत से दिक्कतों से होकर गुजरना पड़ सकता है यदि आप airtel sim यूजर हो और आप जानना चाहते हो की अपने airtel ka number kaise nikale तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

चलिए और जायदा आप समय न लेते हुए हम आपको Airtel Ka number kaise nikale इस रोचक और बहुत ही जरूरी शीर्षक के बारे में बता देते है । क्या आप अपने Airtel sim का नंबर पता करना चाहते है यदि हां तो इस पोस्ट को बहुत ही ध्यान से पढ़े।

Airtel Sim ka Number kaise Nikale
Airtel ka Number kaise Nikale
  • Airtel Sim का नंबर कैसे निकले?
      • 1:- फोन करके एयरटेल का नंबर कैसे पता करे?
      • USSD Code से अपने एयरटेल का नंबर कैसे निकले?
      • Airtel Thanks App से अपने Airtel Number कैसे निकले?
    • Airtel ka number kaise Nikale इसके बारे कुछ रोचक जानकारी
    • Airtel सिम का number कैसे निकले?
    • क्या अपने airtel Sim का नंबर जानना जरूरी है।
  • Conclusion:-

Airtel Sim का नंबर कैसे निकले?

वैसे तो airtel का नंबर कैसे पता करे यह बहुत आसान और बहुत कठिन दोनो है। अब आप सोच रहे होंगे की मैने ऐसा क्यों कहा तो मैं आपको बता दू यदि आप मोबाइल फोन के बारे में अच्छी खासी नॉलेज रखते होंगे तो यह काम बहुत ही आसान है आपके लिए अथवा यदि आप मोबाइल फोन के बारे में काम नॉलेज रखते होंगे तो यह काम आप के लिए बहुत ही कठिन है।

फिर भी आज हम आपको बहुत ही प्रचलित और बहुत ही आसान तरीको के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप अपने airtel का नंबर चेक कर लेगे और जन लेंगे चलिए अब हम आपको पहले तरीके को बता दूं।

1:- फोन करके एयरटेल का नंबर कैसे पता करे?

यह विधि बहुत ही आसान विधियों में से एक है इस विधि में आपको अपने airtel नंबर को जानने के लिए अपने किसी दूसरे नंबर पर कॉल या मिस कॉल करना होगा यदि आपके पर दूसरा नंबर नही है तो आप अपने परिवार के किसी सदस्य या अपने पहचान वाले किसी के नंबर पर कॉल करके अपने एयरटेल नंबर को देखना होगा चलिए अब हम आपको विस्तार से एक एक स्टेप आपको बता देते है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन का डायलर को open करना होगा।
  • उसके बाद आपको दूसरे के नंबर को डायल करना होगा।
  • डायल करने के बाद आपको उस नंबर पर करना होगा ।
  • यदि दूसरा नबर आपके पास होगा तो आप उस मोबाइल पर आपने airtel Sim का नंबर पता कर लेंगे। और यदि आप जिस मोबाइल नंबर पर कॉल किए है । वह आपके पास नही है तो आप जिसको काल किए है उनसे अपना नंबर पूछ सकते है।

चेतावनी :-

यह विधि प्रयोग करने से पहले यह जरूर चेक कर ले की आपके Airtel number पर रिचार्ज है की नही । नही तो आप कॉल नही कर पाएंगे।

यदि आपके सिम नंबर में रिचार्ज नही है या आप आपके पास कोई दूसरा नंबर भी नहीं है और आप अपना नंबर किसी और को बताए बिना अपने Airtel का number चेक करना चाहते हो तो आप अगले तरीके को पढ़े।

USSD Code से अपने एयरटेल का नंबर कैसे निकले?

यह अपने Airtel Number को पता करने का दूसरा सबसे आसान तरीका है। इस तरीके में हम आपको Ussd कोड के माध्यम से अपने Airtel Number को चेक करना सिखाएंगे । चलिए हम आपको स्टेप by step बता देते है की airtel Number check Ussd Code क्या है। और अपने Airtel Number kaise Nikale.

  • सबसे पहले आपको अपने Phone के डायलर को open करना होगा।
  • डायलर को open करने के बाद आप इस यूएसएसडी कोड को डायल करे USSD Code - *121*9#
  • USSD Code को डायल करने के बाद अपने Airtel नंबर से कॉल करना होगा।
  • फिर कुछ समय बाद आपके सामने एक पॉप अप आएगा उसके बाद आपको ok को दबा देना है।
  • उसके कुछ पल बाद आपको आपके Airtel नंबर लिखा हुआ पॉप अप आ जायेगा।

यदि आपको इस विधि से अपने Airtel Sim का number निकलने में कोई परेशानी हो रही है अथवा आप लाइव देखना चाहते है की ussd code के माध्यम से अपने Airtel ka Number kaise Nikale तो आप इस वीडियो को पूरा देखें।

Airtel ka Number kaise Nikale

Note :-

कृपया आप इस बात को लेकर चिंता न करे की इस ussd कोड को डायल करने पर आपका रुपया कट जायेगा । यह बिलकुल फ्री ussd code हैै इसलिए इससे आपके नंबर से पैसा नही कटेगा।

इसे भी पढ़े।

जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले? 2021 में Pro Tricks

Jio full form क्या है 100% Ultimate Guide & Real Fact

Airtel Thanks App से अपने Airtel Number कैसे निकले?

यह airtel number को चेक करने की तीसरा तरीका है इस तरीके में आप अपने स्मार्टफोन में Airtel thanks App की मदद से अपने airtel sim का नंबर निकालना सीखेंगे । चलिए अब हम आपको स्टेप बाई स्टेप बता देते है की Airtel Thanks App से अपने Airtel Ka number kaise nikale.

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन का डाटा on करना है।
  • उसके बाद आपको play store पर जाना है।
  • और प्लेस्टोर में जाकर आपको सर्च करना है Airtel Thanks App.
  • और उसके बाद एयरटेल Thanks App को अपने स्मार्टफोन में Install करना है।
  • उसके बाद आपको Airtel Thanks App में Login करना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन के स्क्रीन पर आपके मोबाइल नंबर और आपका सारा डिटेल दिखाई देगा।

Note :-

यदि आपके पास Smartphone नही है तो आप ऊपर के दोनों तरीको से अपने airtel sim का number पता कर सकते है।

Airtel ka number kaise Nikale इसके बारे कुछ रोचक जानकारी

Airtel सिम का number कैसे निकले?

airtel Sim का नंबर पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन का डायल pad खोलना है और इनमे से कोई एक ussd code को डायल करके कॉल करना है। और उसके बाद आपको अपने Airtel नंबर का पता चल जाएगा।
USSD कोड -
*121*9#
*1#
*282#
*140*121#
आदि।

यदि आपको अच्छे से जानना हैै की Airtel Sim का नंबर कैसे निकले तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े

क्या अपने airtel Sim का नंबर जानना जरूरी है।

आज के इस बढ़ते टेक्नोलॉजी समय में आपको अपना नंबर जानना बहुत ही जरूरी है

Conclusion:-

आशा करता हु । कि आपको आज की यह पोस्ट पसन्द आई होगी और आप जान गए होंगे की अपने Airtel ka number kaise nikale या अपने airtel number को कैसे पता करे। यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी तो आप हमारे इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।

और साथ में यह भी आशा करता हु की आप अपने airtel sim का नंबर पता कर लिए होंगे यदि आपने अपने airtel number को पता कर लिया है तो आप हमे कॉमेंट में जरूर बताएं और यदि आप अपने airtel sim का नंबर पता नहीं कर पाए है तो भी आप कॉमेंट में जरूर बताएं की आपको अपने airtel नंबर को पता करने में क्या दिक्कत हुई । यदि आपको इस पोस्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमे कॉमेंट में जरूर बताएं।।

पोस्ट को पूरा पढने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

टैग: Airtel Airtel ka number kaise Nikale

शेयर करें
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

लेखक के बारे में :

नमस्कार मेरा नाम अतुल वर्मा है और मै Technicalcatch.Com ब्लॉग का ऑथर और फाउंडर हूं । मुझे न्यू- न्यू चीजों के बारे में सीखने और सबको आसान शब्दों में बताने में बहुत मजा आता है।

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

New Post

  • New Airtel Sim को चालू कैसे करें? 101% Working
  • एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकले? 101% Working
  • Jio F90m Hard Reset कैसे करे? 100% Working Tricks
  • Mp4 और Mp3 full form क्या है? 101% Genuine Guide
  • PDF full form क्या है? Quick Guide In 2021

DMCA.com Protection Status Copyright © 2020–2021 About Us Contact UsPrivacy policySitemapGo On Top