Copyright material kya hota hai , यदि आप जानना चाहते है कि blog में copyright material या copyright content क्या होता है और इससे कैसे बचें । दोस्तों यदि आप copyright material के बारे में जानना चाहते है । तो आप सही जगह पर आये है आज हम आप को copyright content के बारे में पूरा विस्तार से बताने वाले है । चलिये ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते है ।
What is a Copyright Material :-
Copyright material या Copyright content उसको कहते है ।कि किसी के आर्टिकल को कॉपी करके अपने साइट में पब्लिश करना Copyright Material कहलाता है ।
Copyright Material से क्या नुकसान है :-
Copyright Material से कैसे बचें :-
दोस्तों यदि आप Copyright material से बचना चाहते हैं तो आप एक यूनिक आर्टिकल लिखकर अपनी साइट पर पब्लिश करें और किसी भी वेबसाइट के आर्टिकल को कॉपी कर कर अपनी साइट पर पब्लिश ना करे । इससे आप हमेशा सुरक्षित रहेंगे ।और आपका गूगल एडसेंस अकाउंट डिसएबल कभी नही होगा।
1:- यदि आप उस सब्जेक्ट के ऊपर लिखना चाहते है तो उससे मिलता जुलता लिख सकते है । क्योकि इससे गूगल को लगेगा कि आप ने अपने मन से लिखा है । इससे आपके लिए कोई भी दिक्कत नही होगी।
2 :- यदि आप अपने blog या website पर किसी दूसरे blog या website का इमेज प्रयोग में लाते है तो उस image का proper cradit दे । हो सके तो उस इमेज को आप अपने हाथो से customise करे और उस इमेज को पुन: edit करके अपने blog या वेबसाइट में upload करे
दोस्तों आशा करते है कि आपको Copyright Material के बारे में अच्छा ज्ञान प्राप्त हो गया होगा और आप किसी भी प्रकार का Copyright Material का प्रयोग अपनी साइट में नही करेंगे । दोस्तों यदि आप को किसी भी प्रकार की जानकारी को चाहिए आप हमसे बे झिझक कमेंट करके पूछ सकते है । हम आपकी पूरी मदद शीघ्र ही करने की कोशिश करेंगे धन्यवाद।।।।
अपनी प्रतिक्रिया दें।